रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्षा श्रीमती शबाना ने जलकर गृहकर के बकायेदारों की सहूलियत के लिए राज्य सरकार को एक पत्र भेजकर एक मुश्त समाधान (ओटीएस) की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया है,
जिससे नागरिकों को सरचार्ज से छूट मिल सके जिससे अधिक से अधिक भवन स्वामी अपना बकाया जलकर गृहकर जमा किया जा सके। इस संबंध में, नगर पालिका परिषद टाण्डा की अध्यक्षा ने प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, लखनऊ एवं मंडल आयुक्त अयोध्या मंडल को एक पत्र लिखा है,
जिसमें उन्होंने ओटीएस की सुविधा प्रदान करने के लिए अनुरोध किया है। बतादे पूर्व चेयरमैन के कार्यकालों में हाऊस टैक्स संसोधन कराने की मुहिम के कारण वश
टाण्डा नगरक्षेत्रर के मजदूर किस्म के लोगों के साथ साथ काफी मिडिल क्लास एवं उच्च क्लास लोग भी जलकर गृहकर नही जमा कर सके है और
लम्बा समय बीत जाने के बाद सरचार्ज काफी अधिक बढ़ गया जिसके कारण लोगों पर काफी अधिक बोझ पड़ रहा जिसको देखते हुए चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने शासन में पत्र भेजकर मांग किया है।
कि सरकार जिस तरह विद्युत उपभोक्ताओं के लिये ओटीएस योजना चला रही है। उसी तरह जलकर गृहकर में भी सरचार्ज की छूट मिल सके और अधिक से अधिक लोगों का बकाया
टैक्स जमा करवाया जा सके बतादे नगर पालिका परिषद टाण्डा की अध्यक्ष शबाना नाज़ ने आमजनों को सहूलियत मिल सके जिसके लिये ओटीएस योजना चलाए जाने की मांग किया है।