रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौसपुर में निर्माणाधीन मैरिज हॉल का निरीक्षण किया और संबंधित कार्यदाई संस्था को तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए। जिसके उपरांत
जिलाधिकारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र अशरफपुर मुजगवां का भी औचक निरीक्षण किया और वहां पर संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर पाया। उन्होंने नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मांगुराडिला का भी निरीक्षण किया,
जहां पर ताला लगा हुआ पाया गया। उन्होंने संबंधित सीएचओ के कार्यों का विवरण चेक करने तथा सेवाएं संतोषजनक न पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मांगुराडिला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय वहां पर ताला लगा हुआ पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा वहां पर तैनात सीएचओ सौम्या कुमारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया।
जिस पर वार्ता नहीं हो पाई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित सीएचओ के कार्यों का विवरण चेक करने तथा सेवाएं संतोषजनक न पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर/उप स्वास्थ्य केंद्र मंगूराडिला प्रथम का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर सीएचओ विकास गुप्ता उपस्थित पाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ओपीडी रजिस्टर में दर्ज मरीजों से रेंडमली फोन पर वार्ता भी की गई तथा उन्हें उपलब्ध कराई गई।
चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर ओपीडी रजिस्टर में एक मरीज के मोबाइल नंबर गलत अंकित पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर में मरीजों का स्पष्ट एवं सही विवरण अंकित करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा टेलीमेडिसिन पोर्टल का भी अवलोकन किया गया तथा टेलीमेडिसिन हेतु औसत समय एवं टेली मेडिसिन की सेवाओं की स्थिति की गुणवत्ता को भी चेक किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित चिकित्सकों को कार्यों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं,
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए, किसी भी प्रकार के लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जलालपुर भी उपस्थित रहे।