रिपोर्ट – News10plus डॉट कॉम – editor –
अम्बेडकरनगर के टांडा नगर में स्थित टीडीटी पब्लिक स्कूल में आगामी सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन ओपन हैं। इस बीच, स्कूल प्रबंधन ने अपने 12वें एनुअल डे 2025 के उपलक्ष्य में
एक भव्य मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया है। यह आयोजन रविवार, 13 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक होगा।
मुशायरा और कवि सम्मेलन की विशेषताएं
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर और कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
मुशायरा और कवि सम्मेलन में आपसी सौहार्द और देशप्रेम को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर कविताएं और शायरी पेश की जाएंगी।
इस अवसर पर मशहूर शायरा चॉंदनी शबनम, हलचल टाण्डवी, इंसाफ टाण्डवी, जावेद सिद्दीकी एडवोकेट, अजय प्रताप सिंह एडवोकेट और शाह मोहम्मद खान एडवोकेट उपस्थित होंगे।
आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय
टीडीटी पब्लिक स्कूल प्रबंधन की तरफ से सभी अभिभावकों और नगर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मुशायरा और कवि सम्मेलन की शोभा बढ़ाएं।
कार्यक्रम का विवरण:
तिथि: 13 अप्रैल (रविवार)
समय: शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक
स्थान: टीडीटी पब्लिक स्कूल, नेपुरा, टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर, हमें उम्मीद है कि आप इस भव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और मुशायरा और कवि सम्मेलन का आनंद लेंगे।