रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर । मालीपुर पुलिस टीम ने स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में छात्रा हत्या कांड का सफल खुलासा
कर दिया। घटना में शामिल आरोपी सनी कुमार पुत्र लालमन निवासी सकरा युसुफपुर, थाना सम्मनपुर (उम्र 20 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
दिनांक 27 सितम्बर 2025 को थाना मालीपुर क्षेत्र के ग्राम भीष्मा चितौना निवासी एक महिला ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर थाना मालीपुर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। तलाश के दौरान ही गांव के बाहर खेत में छात्रा का शव बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई, जबकि मृत्यु का कारण स्ट्रैंगुलेशन (गला दबाना) पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर ने तीन विशेष टीमों का गठन किया।
विवेचना और साक्ष्य
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गवाहों के बयान, घटनास्थल के वैज्ञानिक साक्ष्य एवं मोबाइल डेटा एनालिसिस के आधार पर मुकदमे की धाराओं में संशोधन करते हुए धारा 103(1)/238(1)/64(1) 76 बीएनएस एवं ¾ व 7/8 पाक्सो एक्ट जोड़े।
पूछताछ में आरोपी सनी कुमार ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने खुलासा किया कि घटना से एक रात पहले उसने मृतका से वीडियो कॉल कर योजना बनाई थी। तय स्थान पर बुलाकर उसने विश्वासघात कर घटना को अंजाम दिया।
जांच से यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी मृतका से कुछ समय से संपर्क में था, लेकिन किसी अन्य संबंध के चलते वह उससे छुटकारा पाना चाहता था। इस भय से कि मृतका कहीं उस पर मुकदमा न दर्ज करा दे, उसने उसकी हत्या कर दी। मृतका और आरोपी के मोबाइल से प्राप्त डाटा ने भी पुलिस की विवेचना को पुष्ट किया।
पुलिस की कार्रवाई
वैज्ञानिक एवं वस्तुनिष्ठ विवेचना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की विवेचना शीघ्र पूरी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में अभियुक्त के खिलाफ प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य, मालीपुर, स्वाट प्रभारी विनोद यादव व टीम, सर्विलांस प्रभारी प्रभाकान्त तिवारी व टीम, उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, मालीपुर,कांस्टेबल पंकज यादव, मालीपुर कांस्टेबल राघवेन्द्र कुमार, मालीपुर, कांस्टेबल मनी कुमार, मालीपुर।



