रिपोर्ट – एडिटर – मोहम्मद राशिद सैय्यद..
अम्बेडकरनगर । थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -255/24 धारा 69/70(1)/191(2)/115(2)/352/351(2) 351(3) बीएनएस से सम्बन्धित 2 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 28.09.2024 को पीड़िता वादिनी निवासी खालिसपुर भटौली थाना मालीपुर जनपद अंबेडकरनगर द्वारा अपने परिजन के साथ स्थानीय थाने पर पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें आरोपियों द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के साथ
आपत्तिजनक वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी के साथ मारपीट करने के संबंध में पीड़िता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय थाना मालीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 255/24 धारा –
69/70(1)/191(2)/115(2)/352/351(2)/351 (3) – नम्बर 01 बनाम अंकुर यावद उर्फ नितिन कुमार पुत्र बृजेन्द्र प्रताप यादव उम्र करीब 24 वर्ष 02 दिव्यांशु यादव उर्फ लुल्लुर पुत्र दिलीप यादव उम्र करीब 19 वर्ष 03 सुभाष यादव पुत्र स्वर्गीय राम तीरथ यादव उम्र 50 वर्ष –
04 अनुराधा यादव पुत्री विनोद कुमार उम्र करीब 22 वर्ष 05 सीवी यादव पुत्री नरेंद्र प्रताप यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण मालीपुर अहिराना थाना मालीपुर में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम- 01 थानाध्यक्ष प्रभाकान्त तिवारी, 02 उपनिरीक्षक धीरज कुशवाहा, 03 कांस्टेबल सन्तोष यादव, 04 कांस्टेबल हिमांशु सोलियान, 05 कांस्टेबल अमित कुमार वर्मा शामिल रहे।