रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! चंदौली जिले में तैनात क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र कुमार का जनपद चंदौली से स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थानांतरण पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारासमारोहपूर्वक ससम्मान विदाई दी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एवं पूर्वी, सभी सीओ सिटी, एसएचओ, एसओ, व आर आई लाइन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
विदाई समारोह में उमड़े भावुक क्षण
विदाई समारोह में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और देवेन्द्र कुमार के कार्यकाल को याद किया। इस दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई और उनके स्थानांतरण पर दुख व्यक्त किया गया।
एसपी केशव कुमार का संबोधन
एसपी केशव कुमार ने अपने संबोधन में देवेन्द्र कुमार के कार्यकाल को सफल और प्रभावी बताया। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र कुमार के स्थानांतरण से जिले को एक कुशल और अनुभवी अधिकारी की कमी महसूस होगी।
भावभीनी विदाई की विशेषता
भावभीनी विदाई के दौरान देवेन्द्र कुमार को सम्मानित करने के लिए कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्हें शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।