अम्बेडकर नगर के टाण्डा में सरयू घाट का उद्घाटन: नगर की सुंदरता में इजाफा”डीएम अविनाश सिंह की नई पहल
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टाण्डा अम्डबेडकर नगर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में संचालित योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अथक प्रयास से नगर पालिका परिषद टांडा के अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह की देखरेख में –
घाघरा नदी के तट पर नटराज परिसर के ठीक सामने भव्य सीढ़ियों का निर्माण कराया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के योगदान को देखते हुए इसे अविनाशी घाट का नामकरण किया गया।
इसी अविनाशी घाट पर प्रत्येक मंगलवार को टी. एन. डिग्री कालेज के पूर्व प्रोफेसर राम चन्द्र तिवारी द्वारा वानरों के लिए मीठी पूड़ी का वितरण किया जाता है।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत बीते मंगलवार को सामूहिक वानर भोज का आयोजन किया गया। इसमें प्रेम नारायण यादव, मंगल यादव आदि का विशेष योगदान रहा।