रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय प्रत्येक दिन समय से खुलें।
कार्यालय में जो भी लाभार्थी/नागरिक आए उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए। उनके लिए पीने के लिए पानी तथा बैठने की व्यवस्था किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सार्वजनिक जमीनों पर भूमियों/संपत्तियों, चकमर्गों , खलिहान पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
समस्त नगर निकायों में साफ–सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 84 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
मौके पर 16 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 68 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शीघ्र समस्या को निस्तारित किया जाए।
इसी तरह, तहसील आलापुर, अकबरपुर, भीटी, और जलालपुर में भी संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया और जनता की समस्याओं का समाधान किया गया।