सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व पोस्ट मानवता को शर्मसार कर देने वाली है.
खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पोस्ट के अनुसार घटना प्रतापगढ़ चिलबिला की बताई जा रही है।
रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना का वीडियो देखें 👇
प्रतापगढ़ ! चिलबिला में नाबालिक बच्चे नंदू को सुरेश केडिया के लड़के शुभम अग्रवाल ने 10 रुपये चोरी के शक में पहले गणेश पंडाल चिलबिला चौराहे पर बुरी तरह पीटा फिर अपने मैरिज हाल श्री पैलेस के खंभे से बांधकर बुरी तरीके से डंडे और लोहे की राड से मारा पीटा!
इसने से भी मन नहीं माना तो कुत्ते के पिजड़े में डालकर बंद कर दिया! जिसके बाद चिलबिला चौकी की पुलिस रईसज़ादे शुभम अग्रवाल को बचाने में जुट गई। पीड़ित की माँ अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए चौकी और कोतवाली की चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी!
जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चिलबिला चौकी के एसआई ने अपने हाथ से तहरीर लिखकर पीड़ित को अपने हैंड राइटिंग में लिखने को मजबूर किया जिससे हल्की धारा लगाकर रईसज़ादे को बचाया जा सके।यहा तक कि पुलिस ने पीड़ित बच्चे का मेडिकल तक नहीं कराया! आप सभी इस वीडियो को खूब शेयर करिए जिससे नाबालिग लड़के और उसके परिवार को न्याय मिल सके!!