Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Responsive YouTube Video Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

पिकनिक पर गये जोडे़ के साथ गैंग रेप पति को बंधक बना कर उसी के सामने आरोपियों ने बनाया हवश का शिकार”वीडियो बना कर दिया धमकी पुलिस ने 8 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रीवा ! में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है जहां आरोपियों ने सारी हदे पार कर दिया  पर्यटन स्थल पर घूमने गये जोड़े के साथ गैंग रेप पहले पति को

बनाया बंधक कर एक पेड़ में बांधकर उसके सामने ही पत्नी के साथ बारी बारी से 05 आरोपियों ने दुष्कर्म किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शराब पीकर लिट्टी चोखा खाया फिर महिला को बनाया हवश का शिकार साथ ही दुष्कर्म का वीडियो भी शूट किया पेड़ में बंधे पति के साथ मारपीट भी किया। 

पीड़िता के अनुसार वह अपने पति के साथ 21 अक्टूबर को रीवा में भैरव बाबा मंदिर में दर्शन के लिये गयी थी जहां से ओ दोनों लौट रहे थे उसी समय अचानक चार से पांच बदमाशों ने मारना पीटना शुरू कर दिया और कहने लगा मैं मीडिया प्रभारी का लड़का हूं पुलिस मेरा कुछ नही बिगड़ पायेगी

हालांकि किसी का लड़का हो कानून सबके लिये बराबर है। अपराध करने वाले को सज़ा मिलना ही चाहिए । जबकि पिकनिक पर गये जोड़े आरोपियों से गिड़गिड़ाते रहे कि हम पति-पत्नी है ।

लेकिन बदमाशों ने एक न सुनी बल्कि दारू की बोतल दिखा कर जान से मारने कि धमकी देते हुये बदमाशों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए चंपत हो गये हालांकि पीड़िता के वारल आडियो पर

कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि सोमवार को घटी इस वारदात के बाद पीड़ित दंपति थाने का चक्कर लगाते रहे परन्तु कोई सुनवाई नही की गई

बहरहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार को रीवा में होने वाली रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव पर रहा जिसके लिये मामले को पुलिस दबा रही थी हालांकि पुलिस ने मंगलवार को ही एफआईआर दर्ज कर लिया था।

लेकिन 3 दिनों के बाद प्रकरण सामने आया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, गृह विभाग कोलैप्स हो गया है। सीएम जंगलराज बनाएंगे। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नाले के पास पार्टी कर रहे थे और सभी को काफी नशा चढ़ गया था इस बीच आरोपियों ने गांजा भी पी रखा था उसी बीच एक युवक ने बताया कि एक महिला- और पुरुष चट्टान के पास कुछ गलत कर रहे हैं।

हम सभी ने मौके पर पहुंचकर दंपति को पीटा और फिर महिला के पति को पेड़ से बांधकर सभी ने बारी- बारी से सामूहिक बलात्कार किया। घटना का वीडियो बना कर  पुलिस के पास जाने के लिये धमकाया भी की वीडियो वायरल कर देंगे।

साथ ही आरोपित ने पुलिस को बताया की महिला के पास महंगा मोबाइल फोन था जिसे हम लोगों  ने छीन लिया था । बहरहाल पुलिस ने दुष्कर्म के  मामले में कुल आठ आरोपित की पहचान कर लिया है। जिसमें पांच को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने महिला के साथ रेप किया है। हालांकि

वही पुलिस का कहना है तीन सहयोगी को भी चिंहित किया है। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें शामिल रामकिशन कोरी –गुढ़, रजनीश कोरी – गुढ़, दीपक कोरी – गुढ़, रावेश कुमार गुप्ता – गुढ़, सुशील कोरी रामपुर बघेलान, राजेंद्र कोरी – गुढ़, गरूड कोरी –

नईगढ़ी, लवकुश कोरी – नईगढ़ी उक्त प्रकरण में को लेकर रीवा एसपी विवेक सिंह का कहना है। घटना के एक दिन बाद दम्पति थाने गया पहुंचा था उसी दिन मुकदमा दर्ज कर लिया

गया था साथ ही उन्होंने कहा युवती के साथ गैंगरेप के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में जांच चल रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है जांच की जा रही है तत्वों के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!