मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे 58 पर आर्टिगा कार व ट्रक की भिड़ंत में चार की मौत दो घायल।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये भेजा अस्पताल,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया घटना स्थल से ट्रक चालक भागने सफल रहा
उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर दिल्ली देहरादून हाईवे पर भीषण सड़क दुघर्टना में चार लोगों की दर्दनाक मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की प्रातः मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर सड़क हादसा हुआ हादसे में अर्टिगा कार सवार के परखच्चे उड़ गये जिसमें चार लोगों की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई।
इंज्वॉय से पहले ही पसरा मातम –
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार सवार घूमने के लिये निकले थे उसी बीच दुर्घटना घटी कार सवार
अलीगढ़ के रहने वाले थे जो घूमने के लिए हरिद्वार औली जा रहे थे, इस ट्रक और अर्टिगा कार की भिड़ंत हो गई जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई
उड़े कार के परखच्चे,साथ ही कार का इंजन भी चकनाचूर हो गया कार में सवार चार लोगों की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर जानकारी के अनुसार मृतक चार लोग गारमेंट्स का व्यवसाय करते थे जो अलीगढ़ से हरिद्वार के औली जा रहे थे घटना प्रातः लगभग 4:30 बजे के आसपास मुजफ्फरनगर दिल्ली देहरादून हाईवे पर निकट नई मंडी क्षेत्र में आगे चल रहे टक के पीछे से तेज अर्टिगा कार तेज़ रफ्तार थी जो ट्रक के पीछे अनियंत्रित होकर जा घुसी
पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
दुर्घटना की जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंची डायल 112 पीआरवी साथ ही मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया । घटना के बाद मौके से ट्रक फरार होने में सफल रहा पुलिस ने मृतक व घायलों की पहचान किया है दुर्घटना में जुगल, रतन, भोला और राहुल की घटना स्थल पर ही मृत हो गई वही राजू और मनोज को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के सम्बन्ध क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि ट्रक व अर्टिगा कार की दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर 112 पीआरबी व मोबाइल पुलिस ने पहुंचकर ट्रक के पीछे से अर्टिगा कार को निकाला जिसमें कुल सात लोगों सवार थे जिसमें 06 युवा और एक ड्राइवर शामिल हैं कार सवार अलीगढ़ से औली जा रहे थे दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।
दो घायल हैं जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है घटना स्थल से ट्रक चालक फरार हो गया है जिसकी में तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है पुलिस टीम फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।