Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

बारात में भोजन करते समय मारपीट व फायरिंग युवक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

आलापुर कॉरेस्पोंडेंस की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर ! जिले के थाना क्षेत्र बसखारी पच्छिम जिला पंचायत सदस्य व अज्ञात लोगों के साथ 27 नवम्बर की रात्रि लगभग 10 बजें रंजीत कुमार गौतम एकडल्ला गोदमवां पर बैठकर भोजन में कर रहे थे।

बताते रंजीत कुमार गौतम वहां एक निमंत्रण में गये हुये थे जहां वो राजेन्द्र गौतम जिला पंचायत सदस्य बसखारी पश्चिम व अज्ञात लोगों के साथ बैठकर खाना खा रहे थे।

इस दौरान चुनावी व राजनीतिक चर्चाएं होने लगी, जिसमें राजेन्द्र गौतम के साथ कहासुनी हो गई। तकरीबन 15 मिनट तक बातें होती रही जिसके बाद राजेंद्र गौतम के उकसावे में कुछ अज्ञात युवकों ने रंजीत कुमार को धक्का देते हुये मैरेज हॉल से बाहर ले गए।

जहा पर युवकों ने तमंचे के बट व धारदार हथियार से रंजीत कुमार गौतम के सिर पर कई वार किया और फायरिंग करने करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित रंजीत कुमार का कहना है जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज महामाया ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चल रहा है।

पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

One thought on “बारात में भोजन करते समय मारपीट व फायरिंग युवक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज

  1. I am really impressed with your writing talents as neatly as with the format for your blog. Is that this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway stay up the nice high quality writing, it is rare to peer a great weblog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!