रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद की टाण्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर टाण्डा मार्ग बहलोलपुर में नेशनल हाईवे 233 ओवरब्रिज के नीचे किसानों का धरना प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी है।
किसानों ने बताया कि आज शुक्रवार 2025 को नेशनल हाईवे 233 में 43 गांव के किसानों की अधिग्राहण की गई भूमि में 31 गांव के किसानों को मुआवजा मिल चुका वही 12 गांव के किसानों के वाद का आज निस्तारण के लिए तारीख लगी थी।
लेकिन गुरुवार को अचानक एक 35 वर्षीय अधिवक्ता का निधन हो गया था। जिसके कारण आज शुक्रवार 17 जनवरी को अधिवक्ताओं ने लोकसभा में अवकाश कर दिया। जिसकी वजह से न्यायालय में वाद पर सुनवाई
नहीं की जा सकी भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के पदाधिकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह किसानों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे,
लेकिन एक अधिवक्ता के निधन के कारण आज कोई निर्णय नहीं हो पाया। साथ ही किसानों ने कहा कि अग्रीम तारीख पर यदि उनके हक में फैसला नहीं हुआ तो वे किसान आगे कुछ भी करने पर मजबूर होंगे।