रिपोर्ट तारा शुक्ला सोनभद्र
सोनभद्र : जमीन बिक्री की आड़ में कथित तौर पर पांच लाख 50 हजार रूपये हड़पने के मामले में एक चर्चित व्यवसायी सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज होने का मामला सामने आया है।
डीजीपी से न्याय की गुहार लगाने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
बतादे राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420, 406, 504, 506 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यह बताया जा रहा मामला राबटर्सगंज के साईं चौक निवासी राधेश्याम सोनी ने डीजीपी के नाम भेजी शिकायत में कहा है कि उरमौरा में उसकी डेढ़ विस्वा जमीन मौजूद है। उसकी जमीन से सटे बसंत लाल गुप्ता निवासी गाजियाबाद की आठ विस्वा जमीन थी।
बसंतलाल के करीबी मित्र नंदन अग्रवाल के जरिए पूरी जमीन के खरीदारी की बात तय हुई। इसके एवज में तीन लाख बसंत लाल के खाते में और ढाई लाख रूपये नंदन अग्रवाल को दिया। तय हुई बातचीत के मुताबिक मार्च 2024 में रजिस्ट्री के लिए तिथि तय की गई। आरोप है कि इससे पहले ही उक्त दोनों व्यक्तियों ने 20 फरवरी 2024 को जमीन हरी नारायण नामक व्यक्ति को बेच दी।
षडयंत्र रचकर जमीन बेचने का पीड़ित ने लगाया आरोप
शिकायतकर्ता का आरोप है कि क्रेता को भी जमीन बिक्री की हुई बातचीत और एडवांश मे दी गई रकम की जानकारी थी। बावजूद क्रेेता-विक्रेता और विक्रेता के करीबी मित्र तीनों ने साजिश रचते हुए, उक्त जमीन की खरीद-बिक्री का काम संपादित कर लिया। दी गई रकम की मांग पर उसे धमकी दी गई।
सीएम योगी से जनता दरबार में लगाई थी न्याय की गुहार
शिकायतकर्ता के मुताबिक मामले की गुहार सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से गोरखपुर में लगाए गए जनता दरबार में भी लगाई गई थी। वहां से दिए गए निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच की थी जिसमें जमीन के खरीद-बिक्री को लेकर बातचीत किए जाने की पुष्टि की गई।
शिकायतकर्ता का दावा – जांचकर्ता ने उससे रविवार के दिन फोन कर घटना की जानकारी ली थी। उनसे सोमवार को बैंंक खुलने पर, दिए गए पैसे का स्टेटमेंट देने के लिए कहा था लेकिन साक्ष्य लेने से इंकार करते हुए बगैर किए गए लेन-देन के उल्लेख के रिपोर्ट लगा दी गई।