अम्बेडकरनगर में आठवीं मोहर्रम के अवसर पर जनपद सहित जनपद के सभी क्षेत्रों और ग्रामसभाओं में आठवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। टांडा नगरक्षेत्र के मोहल्ला मीरानपुरा में स्थितकासिम के बागीचे से आठवीं मोहर्रम का जुलूस साजिद हुसैन के नेतृत्व में अंजुमन गुंचए इमामिया करीमपुर जलालपुर और अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के सदस्यों ने बरामद किया।
जुलूस में अलम, ताबूत और जुलजना के साथ अपने परंपरागत मार्गों से होता हुआ हयातगंज पहुंचा, जहां करीमपुर जलालपुर अम्बेडकरनगर से आई अंजुमन गुंचये इमामिया ने नौहा मातम किया।
जुलूस अपने परंपरागत मार्गों से होता हुआ रौजा कब्रिस्तान पहुंचा और वहां से अलीबाग होता हुआ वापस मीरानपुर साजिद हुसैन के निवास स्थान पर सकुशल सम्पन्न हुआ।
जुलूस में टांडा कोतवाली पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस प्रशासन ने जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे जुलूस सकुशल सम्पन्न हुआ।