Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Responsive YouTube Video Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

एनटीपीसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा”कार्यकारी निदेशक ने बाण चलाया”और रावण के पुतले का दहन कर कार्यक्रम का किया गया समापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
परियोजना प्रमुख श्री चट्टोपाध्याय ने दशहरा पर्व पर सभी जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख एवं समृद्धि की कामना किया।

टांडा अम्बेडकरनगर । एनटीपीसी टांडा आवासीय परिसर में दशहरा दुर्गापूजा एवं रामलीला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने पधार कर इन उत्सवों का सपरिवार आनंद उठाया।

इसके साथ ही रामलीला परिसर में 12 अक्टूबर को रावण वध का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने बाण चलाया और रावण के पुतले का दहन कर कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर श्री चट्टोपाध्याय ने दशहरा पर्व पर सभी जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके लिए सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होने कहा कि असत्य पर सत्य की।

विजय के प्रतीक का यह पर्व विजयदशमी का त्योहार आपके जीवन मे प्रसन्नता लेकर आए, ऐसी शुभकामनाएं हैं। उन्होने श्री रामलीला मंचन समिति एवं कलाकारों की प्रशंसा की और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री अभय मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रजनीश कुमार खेतान,

गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय एवं सदस्याएं तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान भव्य आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला।

03 से 12 अक्टूबर तक चले श्री राम लीला मंचन के अंतर्गत भगवान श्री राम की मनोहारी दृश्यों की प्रस्तुति मंजे हुए कलाकारों द्वारा की गयी। कलाकारों द्वारा श्री रामलीला मंचन

में हनुमान का राम दल में आना, विभीषण शरणागति, विभीषण का राज्याभिषेक, समुद्र तट राम द्वारा स्तुति, पुल निर्माण, अंगद का राम दल में वापस आना आदि प्रसंग की सुंदर प्रस्तुति की गई।

साथ ही आवासीय परिसर प्रांगण में ही दुर्गा पूजा का भी भव्य आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भजन संध्या एवं महिलाओं के लिए अल्पना, रंगोली, पेंटिंग, गरबा, डांडिया, धुनची नृत्य संबंधी

अनेक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इसके अलावा दुर्गापूजा महानवमी के अवसर पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों एवं कर्मचारीगणों ने सपरिवार सम्मिलित होकर महाप्रसाद ग्रहण किया|
एनटीपीसी टांडा में आयोजित इन सफल कार्यक्रमों में पूजा समिति के अध्यक्ष तथा महासचिव के साथ-साथ सभी सदस्यों ने इस उत्सव को सफल बनाने में महती भूमिका का निवर्हन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!