Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! खबर का असर फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की अंग्रेजी टीचर द्वारा छात्रा नाज़रा पुत्री बेनज़ीर निवासी मोहल्ला सिटकहॉ की बेरहमी से पिटाई किया था।
लगभग 22 दिन बीत जाने के बाद छात्रा के स्वास्थ्य में सुधार नही हुआ उसकी हालत गंभीर होती जा रही है। जिस प्रकरण पर News10plusडाट कॉम ने पड़ताल कर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसके बाद उक्त खबर पर चाइल्ड प्रोटेक्शन आर्गनाइजेशन सीपीओ दिल्ली ने गम्भीरता से खबर पर संज्ञान लिया है।
बताते चलूं लगभग 24 दिन बीत चुका है और छात्रा नाज़रा की हालत काफी गंभीर है कई बड़े बड़े डॉक्टरों को दिखाने के बाद अभी भी छात्रा की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है। छात्रा बोल नही पा रही है और बार बार बेहोश हो जा रही है वही पीड़ित पिता ने अलीगंज थाना में तहरीर भी दिया था।
News10plusडाटकॉम टीम द्वारा घटना प्रकरण की गहनता से पड़ताल कर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। जिसका चाइल्ड प्रोटेक्शन आर्गनाइजेशन सीपीओ दिल्ली ने गम्भीरता से संज्ञान लिया है। बतादे चाइल्ड प्रोटेक्शन आर्गनाइजेशन सीपीओ दिल्ली हर राज्य में कार्य करती है।
जिसके चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी सेवाहीधर्म: टीम के अध्यक्ष श्री धर्मवीर सिंह बग्गा है सीपीओ दिल्ली द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिसकी जिम्मेदारी श्री बग्गा को सौपी है वही News10plusडाट कॉम टीम से श्री बग्गा ने वार्ता कर जानकारी लिया था। और उन्होंने उच्चाधिकारियों से उक्त प्रकरण पर बातचीत भी किया है।
उच्चाधिकारियों ने भी छात्रा प्रकरण पर संज्ञान लिया और फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज टीचर नूरजहां व कालेज लिपीक रऊफ पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, बतादे श्री धर्मवीर सिंह बग्गा वर्तमान समय में नगरक्षेत्र से बाहर है जिसके बाद भी उन्होंने News10plus टीम से आज रविवार शाम लगभग 4 बजें के आसपास फोन पर वार्ता करते हुए उक्त प्रकरण पर जानकारी लिया। टीम द्वारा श्री धर्मवीर सिंह बग्गा को बताया गया की थाना अलीगंज ने
एफआईआर दर्ज करा लिया है जिस पर उन्होंने बताया छात्रा पिटाई प्रकरण को उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई थी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा जबतक पीड़िता को न्याय नही मिल जाता तबतक चाइल्ड प्रोटेक्शन आर्गनाइजेशन सीपीओ दिल्ली पीछे नही हटने वाला है।
बहरहाल थाना अलीगंज ने फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल नूरजहां व कालेज के लिपिक रउफ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। एफआईआर की कापी न्यूज के साथ सलंग्न की गई है। वही दूसरी तरफ पीड़ित छात्रा प्रकरण पर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही नगरक्षेत्र के सिटीज़न ऑफ काउंसिल डॉक्टर तारिक मंजूर ने News10plusडाटकॉम, चाइल्ड प्रोटेक्शन आर्गनाइजेशन सीपीओ दिल्ली, सीपीओ के चेयरमैन श्री धर्मवीर सिंह बग्गा का आभार प्रकट करते हुये सरहाना किया है।
साथ ही सिटीज़न काउंसिल डॉक्टर तारिक मंजूर ने स्वयंम पीड़ित परिवार से मिलकर बातचीत किया है । और नगरक्षेत्र के संभ्रांत लोगों से भी वार्ता कर कहा है कि पीड़ित छात्रा के परिजनो से मिल कर उनसे बातचीत करें साथ ही सभी से सहयोग करने की अपील भी किया है। जिसके बाद नगरक्षेत्र के कुछ संभ्रांत लोगों ने भी पीड़ित परिजनों बातचीत भी किया है और पीड़ित पिता को विश्वास दिलाया है। कि हम लोग भी आपके साथ खड़े है ।