अम्बेडकरनगर ! जनपद की ए श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टाण्डा में प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार बीते कोरोना कॉल से कुछ लोगों द्वारा अपना लोहा मनवाने के लिए विरोधाभास चल रहा है!
जो कही अपने स्वार्थ की लड़ाई को लेकर तो कही अपने वर्चस्व को लेकर लड़ाई जारी है? बहरहाल जो कुछ भी उक्त प्रकरण को जनपद के उच्चाधिकारियों को शायद भली-भांति जानकारी होगी? जिस समय से चल रहें विरोधाभास का असर आज भी जारी है?
और इसी विरोधाभास के प्रेशर को लेकर – प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार पूर्व चेयरमैन रेहाना अंसारी बर्दाश्त नही कर सकी और कही ना कही अचानक उन्हें गहरा सदमा लगा और उनका स्वास्थ्य ऐसा बिगड़ा की गम्भीर बिमारी का शिकार हो गई!
और उन्होंने असमायिक दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन वही वर्चस्व स्वार्थ और अपना लोहा मनवाना वर्तमान समय में भी जारी है और वर्तमान समय में भी महिला चेयरमैन है लेकिन इस बार बिल्कुल वैसा नही होने वाला है क्योंकि इस बार महिला सशक्तिकरण,
नारी शसक्त का बोल्ड डिसीजन है जो सब कुछ बर्दाश्त करते हुए केवल अपने कार्य के प्रति स्टैंड है और दिखाई देते हुए नज़र आ रहा है। उनका कहना है कि आरोप प्रत्यारोप के बाद कही ना कही जांच भी एक बड़ा
विषय है। और जबतक जांच में किसी को गलत ना साबित कर दिया जाए तब तक आरोप का कोई मतलब नही है? और टेंडर निरस्त वाली प्रक्रिया कही ना कही जरूरी थी जिसमें पार्दर्शिता जरूरी है।
साथ ही उन्होंने कहा मैं अपने कार्यो के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से लगी हूं लेकिन अपना लोहा मनवाने वालो की दाल नही गल रही है इसलिए विरोधाभास और आरोप लगाना लाज़मी है उन्होंने कहा
टेंडर निरस्त प्रकृया को लेकर तमाम अफवाहें फैलाई जा रही जिसकी उच्चाधिकारियों के द्वारा जांच कराई जा रही है। और जांचे हुई भी है, जिस पर एडीएम और
पीडब्ल्यूडी एक्सीयन की समिति ने जांच के उपरांत नगर पालिका परिषद टाण्डा
अध्यक्ष शबाना नाज़ के टेंडर निरस्त करने की प्रक्रिया को उचित मानते हुए जिलाधिकारी ने निरस्त किए गए 95 निर्माण कार्यों की स्पष्टता व सार्वजनिक रूप से सुलभ होने का निर्देश देते हुए ई-टेंडरिंग के माध्यम से जेम पोर्टल पर अपलोड किए जाने के लिए निर्देशित किया।
क्या था मामला?
जहां हम आपको बता दें नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने 95 निर्माण कार्यों में अनियमितता पाए जाने के बाद उन्हें निरस्त कर दिया था। उनके निर्णय के उपरांत जिलाधिकारी के सामक्ष चैलेंज दिया गया था। जिसके बाद एडीएम और एक्सीयन पीडब्ल्यूडी की संयुक्त समिति का गठन किया गया था।
जांच के बाद क्या हुआ?
जांच के बाद एडीएम और एक्सीयन पीडब्ल्यूडी की संयुक्त समिति ने अपनी रिपोर्ट में टांडा चेयरमैन के फैसले को उचित बताया। जिलाधिकारी ने अब इन निर्माण कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग के जरिए जेम पोर्टल पर निविदा आमंत्रित करने का निर्देश दिया है।
आगे क्या होगा?
अब इन 95 निर्माण कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग के जरिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। इससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की गारंटी मिलेगी। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने कहा वे टांडा नगर क्षेत्र में
सर्वांगीण विकास चाहती है जिसमें नगर क्षेत्र की सड़कें मार्ग तथा गलियां एवं नालें और नालियों निर्माण हो सके और भारी बारिश के कारण कही पर भी जलभराव की सम्सया ना उत्पन्न हो सके साथ ही नगर की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ प्रकाश और पानी पर विषेश ध्यान दिया जा रहा है।