एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर एनवा टांडा पर किया गया यह कार्यक्रम 4 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक संचालित किया जाएगा
अम्बेडकरनगर में विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का जनपद स्तरीय उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर एनवा टांडा पर किया गया। यह कार्यक्रम 4 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक संचालित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में 9 माह से 5 साल तक के सभी बच्चों को टीकाकरण सत्र स्थल पर विटामिन ए की खुराक निर्धारित डोज के अनुसार एएनएम के द्वारा पिलाई जाएगी। विटामिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करती है।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉक्टर मारकंडे अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा डॉक्टर दिनेश कुमार वर्मा एफएमजे संस्था से जिला कोऑर्डिनेटर श्री सत्येंद्र सिंह, यूनिसेफ से डीएमसी श्रीमती आरती यादव, बीसीपीएम श्री राजेश जायसवाल, एवं संबंधित क्षेत्र के सीएचओ, एएनएम आशा एवं आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।