NEWS 10PLUS पर भगवन्त यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर : स्वच्छ भारत मिशन 2024 स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अपर जिला जज, सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, ने आज दिनांक 01 अक्टूबर मंगलवार को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्देशित स्वच्छता ही सेवा कैम्पैन के तहत दीवानी न्यायालय परिसर में न्यायिक –
अधिकारीगण व कर्मचारीगणों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी। रैली कैम्पैन की अध्यक्षता मोहम्मद रिजवान अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नम्बर 01 द्वारा किया गया। स्वच्छता रैली कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ए०डी०आर० भवन से प्रारम्भ होकर पूरे न्यायालय कैम्पस में होते हुये मुख्य गेट तक गयी।
स्वच्छता कैम्पैन में न्यायिक अधिकारीगण में अपर जिला जज सत्यपाल सिंह प्रेमी, अपर जिला जज दिनेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार वर्मा, सिविल जज (जू०डि०) अजीत कुमार मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट सान्तनु तन्वर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम,
प्रशासनिक लिपिक संजय तथा कर्मचारीगण शिसिर, राजेश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, मनमोहन यादव, संदीप, घनश्याम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक प्रदीप कुमार झा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत
पैरालिगल वॉलेन्टियर मुस्तफा अंसारी, रिंकू शाही, मु० इकबाल अंसारी, बसन्त लाल यादव सुधीर कुमार यादव, अनिल चौहान, दिनेश यादव, जयप्रकाश प्रजापति, अमिताब कुमार श्रीवास्तव, अभिमन्यू सिंह, ऐनूल्लाह शेख व कन्हैया व अन्य सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।