रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा अम्बेडकरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शाबाना नाज़ ने गरीब जरूरतमंदों व ई रिक्शा चालकों में 50 कंबलों का वितरण किया गया। यह कार्य 14 जनवरी मंगलवार 2025 को किया गया।
साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने नगरक्षेत्र के 25 वार्डों के प्रत्येक सभासदों को 30-30 कंबलों का अपने अपने वार्ड के जरूरतमंदों को वितरित किये जाने का निर्देश दिया गया है।
वही दो वार्डों के सभासदों को कंबल प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें वार्ड नम्बर 07 के सभासद पति मोहम्मद शाहिद ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड के जरूरतमंदों में 30 कंबलों का वितरण किया है। साथ ही उन्होंने बताया जो जरुरतमंद थे उनमें कम्बलो का वे वितरण कर चुके है।
यह पहल नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ द्वारा पिछले वर्ष भी की गई थी। ठंड को देखते हुए इस वर्ष भी कंबल वितरण कार्य जारी है। कम्बल वितरित कराने में सहयोग किया सभासद पति मोहम्मद शाहिद, व सैय्यद औन रिजर्वी, सहित सैय्यद अलीशान रज़ा व मौजूद रहे।