रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ एवं उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी श्रीमती रेनू के निर्देश पर टांडा नगर के जुड़वां कस्बा मुबारकपुर में युद्ध स्तर पर
नालों और नालियों की सफाई की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा बरसात के मौसम में नालों और नालियों के जाम होने से नालों और नालियों के पानी के बहाव में होने वाली समस्याओं को रोकना है।
नालों की सफाई का महत्व
बरसात के मौसम में नालों और नालियों की सफाई बहुत महत्वपूर्ण है। यदि नाले और नालियां चोक हो जाती हैं तो इससे बारिश का पानी सड़कों और नीची जगहों पर जमा हो सकता है,
जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई बार भारी बारिश के बाद पानी का बहाव रूक जाने से लोगों के घरों और आसपास के क्षेत्रो में काफी पानी भर गया था।
जिसको नगर पालिका के पंपिंग सेट को लगाकर कई दिनों तक निकलवाना पड़ा था। हालांकि उसके बाद उन क्षेत्रों में नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष ने काफी हदतक सुधार करवा दिया है,
जिसके बाद भी बरसात से पहले नगर पालिका अध्यक्ष का जुड़ाव कस्बा मुबारकपुर पर विषेश ध्यान रहा है इसलिए उन्होंने बरसात से पहले ही नालों की युद्ध स्तर पर साफ सफाई अभियान
शुरू करवा दिया है। जिसको आर आई राकेश कुमार गौरव ने खड़े रहकर अपनी निगरानी में करवाया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने कहा बारिश से पहले पूरे टांडा नगर क्षेत्र में आगे भी साफ-सफाई अभियान जारी रहेगा।
अध्यक्ष और उपजिलाधिकारी के निर्देश
नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ और उपजिलाधिकारी टाण्डा/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी श्रीमती रेनू ने निर्देश दिया है कि नालों और नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर की जाए,
ताकि बरसात के मौसम में लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है और इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।
स्वच्छता अभियान के लाभ
स्वच्छता अभियान के कई लाभ हैं। इससे न केवल लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलता है,बल्कि इससे बीमारियों को भी रोका जा सकता है। स्वच्छता अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है और वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करते हैं।
सफाई अभियान में शामिल रहे कर्मचारी
इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से मौजूद रहे आर आई राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव, सफाई नायक मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सोहेल,
मोहम्मद हुसैन सहित नगर पालिका परिषद टाण्डा के समस्त सफाई कर्मचारियों ने नालों और नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई की। साथ ही नगर पालिका परिषद टाण्डा की जेसीबी मशीन सहित अन्य मशीनों से भी सफाई की गई।