Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
भगवन्त यादव कुशीनगर कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को कुशीनगर जिला में बूथ स्तर पर “सेवा और महा सदस्यता दिवस” के रूप में मनाया। पार्टी के जनप्रतिनिधि,नेता,
पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनपद के सभी बूथों पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और गांवों में घर घर जाकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय फाजिलनगर विधानसभा के बूथ संख्या 245 बेलवा बुजुर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित किया और महासदस्यता अभियान के अन्तर्गत घर घर सम्पर्क कर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी आजीवन राजनीति में शुचिता व पारदर्शिता के लिए संकल्पित रहे। उनके अंत्योदय के विचार से सामाजिक समरसता को बल मिला।
देश के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर उज्ज्वल भविष्य के निर्माण पर बल देने वाले दीनदयाल उपाध्याय जी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचा रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों का भारत बनाने के लिए उनके द्वारा बताए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाने हेतु भाजपा निरंतर कार्यरत है।
इसी तरह जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल पडरौना विधानसभा के सेमरा हर्दो बूथ संख्या 368 शुक्ल पट्टी में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया और महासदस्यता अभियान में सहभागिता करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कल भी प्रासंगिक थे, आज भी प्रासंगिक हैं, और आगे भी रहेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय राजनीति और राष्ट्रवादी विचारधारा के एक ऐसे स्तंभ हैं, जिन्होंने न केवल जनसंघ की नींव रखी बल्कि “एकात्म मानवदर्शन” और “स्वदेशी” के विचारों को भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग बनाया।
जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द अपने बूथ सेमरा हर्दो बूथ संख्या 340 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता, भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा-पुंज श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और जन-जन के उत्थान को समर्पित रहा। पंडित जी ने ‘अंत्योदय’ के मंत्र से देश के वंचित वर्ग के उत्कर्ष और राष्ट्र की आत्मनिर्भरता के जो दृष्टांत उन्होंने प्रस्तुत किए हैं भारतीय जनता पार्टी सरकार उनका अनुकरण कर पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।