भगवन्त यादव की कुशीनगर से खास रिपोर्ट कुशीनगर : जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया की निदेशालय महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य पर
दिनांक 15 सितम्बर से 25 सितम्बर के मध्य संलग्नक गतिविधियों के बिन्दु संख्या-3 “नायिका” बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रशासनिक पदों पर क्षेत्र की महिलाओं तथा मेधावी बालिकाओं को एक दिन की सांकेतिक “नायिका” अधिकारी नियुक्त किये जाने के निर्देश के क्रम में आज
जनपद के शकुन्तला इण्टरमिडिएट कालेज रविन्द्रनगर धूस कुशीनगर जनपद की मेधावी छात्रा ज्योति मिश्रा पुत्री अजय कुमार मिश्रा को एक दिन की सांकेतिक नायिका-जिला प्रोवेशन अधिकारी बनाया गया। ज्योति मिश्रा द्वारा कार्यालय के सामान्य कार्यों का सम्पादन कुशलतापूर्वक किया गया।
इस दौरान विनय कुमार जिला प्रोवेशन अधिकारी, प्रसिद्ध कुमार राहुल वरिष्ठ सहायक, श्रीमती रीता ‘यादव सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर कुशीनगर आदि की उपस्थिति में मेधावी छात्रा को एक दिन की सांकेतिक नायिका जिला प्रोवेशन अधिकारी बनने पर उपहार स्वरूप डायरी पेन प्रदान किया गया।