Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद की खास रिपोर्ट
फातमा गर्ल्स कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा को अंग्रेजी टीचर द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने के मामले को नगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था सेवाहीधर्मा: टीम के मुखिया श्री धर्मवीर सिंह बग्गा ने गम्भीरता से लेते हुये निंदा किया है ।
खबर का असर अम्बेडकरनगर ! शुक्रवार को News10plus डाट कॉम टीम ने फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा नाज़रा पुत्री बेनज़ीर निवासी मोहल्ला सिटकहॉ की अंग्रेजी टीचर द्वारा बेरहमी से पिटाई प्रकरण को आज शुक्रवार की प्रातः में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर दिल्ली से संचालित संस्था –
( चाइल्ड प्रोटेक्शन आर्गनाजेशन CPO ) से जुड़े टाण्डा नगरक्षेत्र के प्रसिद्ध संस्था सेवाहीधर्मा: टीम के संस्थापक श्री धर्मवीर सिंह बग्गा के पास उक्त दिल्ली से संचालित संस्था ने News10plus डाट कॉम – वेबसाइट पर प्रकाशित पोस्ट का संज्ञान लेते हुये बालिका की बेरहमी से टीचर द्वारा पिटाई के मामले को गंभीरता से लेते हुये श्री धर्मवीर सिंह बग्गा से फोन पर कांटेक्ट कर प्रकरण के सम्बन्ध जानकारी ।
जुटाने के लिये जिम्मेदारी सौंपी गई उक्त पिटाई प्रकरण को श्री बग्गा ने गम्भीरता से लिया है । साथ ही News10plus डाट कॉम – न्यूज वेबसाइट टीम से सम्पर्क कर जानकारी देते हुए कहा हर सम्भव पीड़ित छात्रा की मदद मे संस्था ने आगे आने का फैसला लिया है । उक्त बातें मै स्वयम नहीं कह रहा हूं ।
बल्कि श्री धर्मवीर सिंह बग्गा ने कही है । यहां से एक फिर से विस्तार पूर्वक बताते चलू फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज कि प्रधानाध्यापिका नूरजहां द्वारा प्रणताणित की गई इंटरमीडिया की छात्रा नाज़रा को अंग्रेजी पढ़ाने वाली टीचर ने बेरहमी से पिटाई किया था 22 दिन बाद भी नाज़रा की हालत में सुधार नही हुआ है । नाज़रा के पिता ने बताया
पीड़ित पीता बेनज़ीर ने News10plus डाट कॉम टीम को बताया बीती गुरुवार की रात्रि लखनऊ से सिटी स्कैन करा कर लौटने के उपरांत रात्रि लगभग 09 : 30 बजें उन्होंने थाना अलीगंज में तहरीर दिया है । जिस पर आज शुक्रवार को पीड़िता का बयान महिला पुलिस द्वारा घर पर आकर दर्ज किया गया है ।
हालांकि छात्रा नाज़रा की आवाज नहीं निकल पा रही थी इसलिए उसी के साथ फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में उसी के क्लास में इंटरमीडिएट करने वाली उसकी जुड़वां बहन ने महिला पुलिस को बयान दिया है जिसे दर्ज कर लिया गया है. साथ ही
पीड़ित पिता बेनज़ीर का भी बयान दर्ज किया गया है । वही बेनज़ीर ने बताया कि बीते 22 दिनो से वह अपनी पुत्री को लेकर इधर-उधर इलाज के लिये लेकर दौड़ रहा हैं जबकि उनकी आर्थिक स्थिति दैनीय हैं ।
इलाज का खर्च इधर उधर से मदद व उधार लेकर झेल रहे है. जिसके बाद भी विद्यालय प्रबंधन का कोई भी व्यक्ति उनके पास पूछने तक नही पहुंचा उन्होंने बताया उनकी चार बेटियां है. और सभी फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में ही पढ़ाई करती है ।
साथ ही बेनज़ीर ने विद्यालय पर आरोप लगाते हुये कहा कि सिर्फ हमारी बच्ची के साथ ऐसा नही हुआ है ऐसे कईयो मामले पूर्व में भी हो चुके है. प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार विद्यालय प्रबंधक धनी व्यक्ति है ।
इसलिए प्रकरण को दबवा देते है जिसके लिये पूर्व में भी इस विद्यालय में इस तरह के मामले सामने आये है । लेकिन सभी दबा दिये गये बहरहाल अब यह देखना बाकी है कि थाना अलीगंज पीड़ित को कहा तक न्याय दिला पाने में सफलता हासिल करता है ।
हालांकि पूर्व में थाना अलीगंज में ऐसे कई व इससे गम्भीर मामले को थाना अलीगंज में इतिश्री कर दिया गया है। जिसका दूर दूर तक कोई रिकॉर्ड नहीं बचा है. लेकिन इस बार थाना अलीगंज एसएचओ श्री राजीव श्रीवास्तव है ।
सुना जा रहा है वो काफी संजीदा और कुशल स्वाभाव के व्यक्ति है वो कर्तव्यो का निर्वहन निष्ठा पूर्ण व पूरी ईमानदारी से करते हैं । बहरहाल जो कुछ भी होगा वो तो सामने आयेगा ही फिलहाल पुलिस के लिये अभी जांच का विषय है. बतादे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन एक ऐसा संगठन है ।
जो अपराध को रोकने और महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षित इको सिस्टम प्रदान करने का प्रयास करता है । यह राज्य में महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण प्रदान करने में मदद करता है ।
नोट – इस विषय पर 13 अक्टूबर रविवार को विडियो में खबर देखने व सुनने के लिये हमारे ( @News10plus ) यूट्यूब चैनल को लाइक सस्क्राइब करे और News10plus डाट कॉम न्यूज वेबसाइट को लाइक सस्क्राइब करे फिर मिलते है. ऐसी किसी सनसनी खेज पोस्ट के साथ तब के लिये सावधान रहें सतर्क रहें अपना खयाल रखें धन्यवाद ।