एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद की खास रिपोर्ट
फातमा गर्ल्स कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा को अंग्रेजी टीचर द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने के मामले को नगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था सेवाहीधर्मा: टीम के मुखिया श्री धर्मवीर सिंह बग्गा ने गम्भीरता से लेते हुये निंदा किया है ।
खबर का असर अम्बेडकरनगर ! शुक्रवार को News10plus डाट कॉम टीम ने फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा नाज़रा पुत्री बेनज़ीर निवासी मोहल्ला सिटकहॉ की अंग्रेजी टीचर द्वारा बेरहमी से पिटाई प्रकरण को आज शुक्रवार की प्रातः में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर दिल्ली से संचालित संस्था –
( चाइल्ड प्रोटेक्शन आर्गनाजेशन CPO ) से जुड़े टाण्डा नगरक्षेत्र के प्रसिद्ध संस्था सेवाहीधर्मा: टीम के संस्थापक श्री धर्मवीर सिंह बग्गा के पास उक्त दिल्ली से संचालित संस्था ने News10plus डाट कॉम – वेबसाइट पर प्रकाशित पोस्ट का संज्ञान लेते हुये बालिका की बेरहमी से टीचर द्वारा पिटाई के मामले को गंभीरता से लेते हुये श्री धर्मवीर सिंह बग्गा से फोन पर कांटेक्ट कर प्रकरण के सम्बन्ध जानकारी ।
जुटाने के लिये जिम्मेदारी सौंपी गई उक्त पिटाई प्रकरण को श्री बग्गा ने गम्भीरता से लिया है । साथ ही News10plus डाट कॉम – न्यूज वेबसाइट टीम से सम्पर्क कर जानकारी देते हुए कहा हर सम्भव पीड़ित छात्रा की मदद मे संस्था ने आगे आने का फैसला लिया है । उक्त बातें मै स्वयम नहीं कह रहा हूं ।
बल्कि श्री धर्मवीर सिंह बग्गा ने कही है । यहां से एक फिर से विस्तार पूर्वक बताते चलू फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज कि प्रधानाध्यापिका नूरजहां द्वारा प्रणताणित की गई इंटरमीडिया की छात्रा नाज़रा को अंग्रेजी पढ़ाने वाली टीचर ने बेरहमी से पिटाई किया था 22 दिन बाद भी नाज़रा की हालत में सुधार नही हुआ है । नाज़रा के पिता ने बताया
पीड़ित पीता बेनज़ीर ने News10plus डाट कॉम टीम को बताया बीती गुरुवार की रात्रि लखनऊ से सिटी स्कैन करा कर लौटने के उपरांत रात्रि लगभग 09 : 30 बजें उन्होंने थाना अलीगंज में तहरीर दिया है । जिस पर आज शुक्रवार को पीड़िता का बयान महिला पुलिस द्वारा घर पर आकर दर्ज किया गया है ।