अम्बेडकरनगर में यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है!
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन में यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया, छात्र-छात्राओं के साथ यातायात जागरूकता रैली निकाली गई
अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन में यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के साथ यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को सीओ देवेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अशोक स्मारक डिग्री कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया तथा शपथ दिलायी गयी।
यातायात पुलिस टीम द्वारा बिना हेलमेट व सीट लगाये व्यक्तियों को जागरूक किया गया, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाना, हूटर सायरन तथा वाहन चेकिंग यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।