रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद की मोबाइल रिकवरी सेल टीम ने गुमशुदा और चोरी हुए कुल 162 मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं,
जिनकी कीमत लगभग 25 लाख 11 हजार रुपये है। ये मोबाइल फ़ोन अब उनके असली मालिकों को वापस किए जा रहे हैं।
टीम की सफलता के पीछे के कारण
तकनीकी विशेषज्ञता: मोबाइल रिकवरी सेल टीम ने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और सर्विलांस के माध्यम से इन मोबाइल फ़ोन को ट्रैक किया और बरामद किया।
अनुभवी टीम: टीम में शामिल उपनिरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव और आरक्षी अंकुर यादव जैसे अनुभवी सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस सफलता को हासिल किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी की प्रतिक्रिया अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि उनकी टीम लगातार मोबाइल चोरी और गुमशुदगी
की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फ़ोन अब उनके असली मालिकों को वापस किए जा रहे हैं।
भविष्य की योजनाएं
मोबाइल रिकवरी सेल टीम आगे भी अपनी सेवाएं जारी रखेगी और मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काम करेगी।