अम्बेडकरनगर जनपद के थाना जहाँगीरगंज में एक विवादित मामला सामने आया है, जहां विवेचना अधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि वह अपराधियों के प्रति मेहरबान हैं और न्याय दिलाने में विफल हो रहे हैं।
मामला 11 फरवरी 2025 का है, जब एक महिला अबला को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों पर मेहरबानी बरतने का आरोप है। इस मामले में विवेचना अधिकारी प्रमोद खरवार की भूमिका को लेकर उठ रहे है सवाल
आरोप है कि थाने के दरोगा एवं थाना अध्यक्ष को उच्चाधिकारियों का खौफ नहीं है इसलिए अपराधियों पर लगाम कसने के बजाय उन पर मेहरबानी बरती जाती हैं।
इस मामले में उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। थाना जहांगीरगंज की छवि दिन बदिन धूमिल होती जा रही है में थाने के विवेचना अधिकारी की भूमिका को लेकर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं।