रिपोर्ट – एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद
अम्बेडकरनगर : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विद्युत वितरण खण्ड, टांडा, अंबेडकर नगर उपखण्ड अधिकारी श्री आनंद मौर्या के निर्देश पर अवर अभियंता श्री अशोक कुमार –
श्री विकास नाविक टीजीटू श्री विवेक यादव, संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष नेपुरा निवासी काशिफ अहमद अंसारी के गृह क्षेत्र के सकरावल पूरब में लगे बिजली के खम्बो व जर्जर तारों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे
जेई श्री अशोक कुमार ने निरीक्षण के दौरान जहां जहां भी जर्जर विद्युत तार एवं खराब अवस्था में लगे बिजली के खम्भों का निरीक्षण किया और जो चलने की अवस्था में नही है। उसे तत्काल प्रभाव से बदलने के लिए संबंधित ठेकेदार से वार्ता कर तत्काल बदले जाने के लिये कहा –
उक्त अवसर के बीच जेई श्री अशोक कुमार कन्नौजिया ने कहा उपभोक्ताओं को अनवरत बिजली सप्लाई और बेहतर व्यवस्था के लिये हम लगातार प्रयासरत है पूरे नगरक्षेत्र का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है जहा पर दिक्कत दिखाई देती है हम तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर विद्युत –
कर्मचारियों को कार्य पर लगाते है इसलिए की उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सके साथ ही श्री जेई ने कहा वर्तमान समय में उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक बिजली सप्लाई मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा बेहतर व्यवस्था के लिए बिजली विभाग के सभी –
उच्चाधिकारियों के अथक प्रयास से ही नगरवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा हमारी उपभोक्ताओं से अपील है कि समय समय पर सभी उपभोक्ता अपना अपना बिजली का बकाया जमा करे जिससे किसी के ऊपर अधिक बकाये का बोझ न पड़े जिसके साथ उन्होंने कहा –
जिन उपभोक्ताओं का अधिक बकाया है वो थोड़ा थोड़ा कई बार किस्तों करके जमा करदे और अपने भार को कम करे और भारमुक्त हो सके उन्होंने कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भर जाता है तो क्यों नहीं थोड़ा थोड़ा करके बकाये से निजात पाया जा सकता नही जमा करने से आखिर क्या फायदा मिलेगा ऊपर से और लम्बे बकाये में जा सकते हैं।
इतना बकाया बढ़ जाये शायद जमा ही न कर सके ऐसी परिस्थिति में बिजली विभाग आरसी जारी करता है तब और एक विभाग का बोझ आप पर बढ़ सकता है इसलिए जैसे भी हो बकाया मुक्त हो जाइये। वही बिजली विभाग के अधिकारियों की सतर्कता पर पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी ने विभाग के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही उन्होंने कहा यकीनन हमारे एक बार कहने पर हमारे गृह क्षेत्र नेपुरा, सकरावल पूरब, में जेई श्री अशोक कुमार, श्री विकास नाविक, व टीजीटू श्री विवेक यादव, के नेतृत्व में एक-दो दिनों में जर्जर तारों को और खंभों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिसके बाद नेपुरा और सकरावल क्षेत्र में हो रही समस्याओं से सभी बिजली उपभोक्ताओं को निजात मिल सकेगी।