रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद के 29वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय आयोजित 29वें स्थापना दिवस पर “विकास एवं विरासत अंबेडकर नगर 
महोत्सव” 2025 में एक भव्य एवं महत्वपूर्ण महोत्सव कार्यक्रम 22 फरवरी, 23 फरवरी, व 24 फरवरी, को आयोजित होगा जिसका उद्देश्य अंबेडकर नगर की विकास यात्रा और विरासत को प्रदर्शित करना है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ राजकीय हवाई पट्टी पर हो रही तैयारियों का किया निरीक्षण!बतादे इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम,
विकास प्रदर्शनी, खेल प्रतियोगिताएं और अन्य आकर्षक कार्यक्रम शामिल होंगे। महोत्सव के दौरान, जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा और विरासत स्थलों का प्रदर्शन किया
जाएगा। इसके अलावा मुख्य कलाकार शादाब साबरी, अक्षरा सिंह, ममता शर्मा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, अल्ताफ राजा़, खेसारीलाल यादव, सहित स्थानीय कलाकारों और शिल्पकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
महोत्सव का उद्देश्य अंबेडकर नगर की समृद्ध विरासत और विकास की कहानी को प्रदर्शित करना है, साथ ही साथ स्थानीय समुदाय को एक साथ लाना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।
बतादे उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार करने में जनपद के तेज़-तर्रार जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अहम भूमिका है। जिनके साथ पूरा ज़िला प्रशासन,
सुनील कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी, डाक्टर सदानंद गुप्ता अपर जिला अधिकारी, आईपीएस पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे पश्चिम पूरा जिला प्रशासन तैयारियों जुटा है।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/register-person?ref=IHJUI7TF