सोनभद्र तारा शुक्ला की रिपोर्ट
सोनभद्र ! में सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने अपनी टीम के साथ मिलकर सोनभद्र के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन एक नाबालिक ब्राह्मण लड़की के अपहरण के मामले में न्याय की मांग को लेकर था, जो प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। प्रतापगढ़ पुलिस ने तीन महीनों तक लड़की को बरामद करने में असफलता प्राप्त की थी।
इसके बाद, सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह के नेतृत्व में हजारों सवर्ण लोगों ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया था। हालांकि, पुलिस ने उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया था।
सूरज प्रसाद चौबे ने जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सवर्ण आर्मी के महासचिव ठाकुर शिवम सिंह सहित 85 लोगों पर
दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए और थाना प्रभारी महेशगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए।