ग्राम बेलापरसा में निशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन हुआ।
रिपोर्ट.. एडिटर.. मोहम्मद राशिद-सैय्यद..
अम्बेडकरनगर : विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत बेला परसा में क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बेला परसा में स्थित महिला महाविद्यालय के कैंपस में लगे नेत्र परीक्षण शिविर में 50 ग्रामीणों ने पहुंचकर अपने नेत्र का परीक्षण कराया। नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल समद ने
ग्रामीणों के नेत्र परीक्षण के दौरान सात मरीजों के आंख में मोतियाबिंद होने की पुष्टि करते हुए उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी। इस दौरान नेत्र परीक्षण करने आए ग्रामीणों को उन्होंने नेत्र की सेहत के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए
कहा कि नेत्र के लिए स्वास्थ्य के लिए विटामिन ए से भरपूर फलों का सेवन करना चाहिए जिसमें गाजर,पलक के साथ सेव,आवला तथा अन्य मौसमी फलों को लेना चाहिए एवं आंखों के द्वारा बारीक कार्य जैसे सिलाई घिसाई या अन्य धूल जनित कार्य करने के दौरान आंखों में धूल को रोके जाने के लिए चश्मे का प्रयोग करें।
इस दौरान निशुल्क मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया तथा प्रशिक्षण के दौरान शकुंतला, प्रेमा देवी, कलावती, चंपा देवी के नेत्र में मोतियाबिंद होने के चलते ऑपरेशन कराए जाने की सलाह दी गई। नेत्र परीक्षण शिविर में प्रधानाचार्य पवन यादव,गुरु प्रसाद, बागेश्वरी प्रसाद, सतीश कुमार, विकास ,संतोष कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।