रिपोर्ट – एडिटर News10plus
अम्बेडकरनगर टांडा कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक युवक को किया गिरफ़्तार टाण्डा कोतवाली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए!
अभियुक्त का नाम फरीद अहमद है जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मोटरसाइकिल चोरी, लूट, और अन्य अपराध शामिल हैं।
पुलिस के कथन के अनुसार फरीद अहमद ने अपने साथी शमीम अख्तर के साथ मिलकर लगभग दो ढाई महीने पहले अकबरपुर से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने फरीद अहमद को गिरफ्तार करने के बाद
उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपने अपराधों को कबूला है। फरीद अहमद पर कई मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं मुकदमा अपराध संख्या 42/25 धारा,
317(2),317(4),317(5),319(2),318(4),336(3), 340(2) BNS थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर मुकदमा अपराध संख्या 02/22 धारा 147/148/323/336/427/452/506/504 भादवि
थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर – मुकदमा अपराध संख्या 32/23 धारा 120बी /307 भादवि थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस ने फरीद अहमद को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की और आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय भेज दिया गया है.




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.