रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निक्षय दिवस के अवसर पर टीबी रोगियों को पोषण किट एवं कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने 20 मरीजों को कंबल और पोषण किट वितरित किया। साथ ही, उन्होंने टीबी रोगियों से उनकी चिकित्सीय सुविधाओं और परामर्श का फीडबैक भी लिया।
जिलाधिकारी ने समस्त रोगियों से अपील की कि वे दवा समय पर लें और दवा का पूरा कोर्स करें। उन्होंने कहा कि बिना किसी चिकित्सीय परामर्श के इलाज/ दवा बंद ना करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
F A strong bone was Katharina the words was creeping on before the news Isn t know Get