के.बी. पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राम उजागिर ने कहा ज्ञान एक ऐसा मार्ग है जिस पर चलने वाला कोई भी छात्रा या छात्रा कभी अपने जीवन में असफल हो ही नहीं सकता!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! टाण्डा तहसील क्षेत्र के जुड़वां कस्बा मुबारकपुर में स्थित के.बी. पब्लिक स्कूल में 6वां एनुअल फंक्शन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के टॉप टेन छात्र छात्राओं पुरस्कार और मैडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके के साथ के.बी. पब्लिक स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहित किया।
टॉप टेन छात्रों की सूची
श्रद्धा यादव – 99.93% रेहान खान – 98.56%
वानिया ज़मज़म – 97.75% मोहम्मद रेहान – 96.93%
तसनीम फात्मा – 96.75%
अज़का नूर – 96.50% शरूती प्रजापति – 96.40% अदनान खान – 95.06% अज़का फात्मा – 94.25% ज़ैनब फात्मा – 93.93%
समारोह में उपस्थित अतिथि
अज़ीम खान (डायरेक्टर, के.बी. पब्लिक स्कूल)
शकील अहमद (प्रबंधक, के.बी. पब्लिक स्कूल)
राम उजागिर (प्रिंसिपल, के.बी. पब्लिक स्कूल)
जावेद सिद्दीकी एडवोकेट (नगर पालिका जेई)
अब्दुल माबूद एडवोकेट जलील अहमद,
पिंटू गुप्ता, सभासद पति मोहम्मद शाहिद
समारोह के दौरान गतिविधियां
छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। समारोह में गणमान्य नागरिक और स्कूल के समस्त अध्यापक उपस्थित थे।
एडमिशन की घोषणा
के.बी. पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन ओपन होने की घोषणा की और कहा कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए के.बी. पब्लिक स्कूल में एडमिशन कराने का सुनहरा अवसर है।
इस अवसर पर के.बी. पब्लिक स्कूल में उपस्थित रहे वाॉइस प्रिंसिपल मैहबूब आलम, ने सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया।
जलील अहमद, इंचार्ज कंचन पांडे, असिस्टेंट अध्यापक गुलाम रब्बानी, असिस्टेंट अध्यापक मोहम्मद अरशद, असिस्टेंट अध्यापक जितेन्द्र कुमार,
असिस्टेंट टीचर फिज़ा फात्मा, असिस्टेंट टीचर पल्लवी त्रिपाठी, असिस्टेंट टीचर नेहा यादव, असिस्टेंट अध्यापक अंशू त्रिपाठी, असिस्टेंट टीचर शपरिहा त्रिपाठी,
असिस्टेंट टीचर मुस्कान, असिस्टेंट टीचर शमश अहमदुन, असिस्टेंट टीचर इकबाल फात्मा, असिस्टेंट अध्यापक सालिम अंसारी, असिस्टेंट अध्यापक अमरजीत,
असिस्टेंट टीचर सिमरन, असिस्टेंट टीचर रोलीगौतम, असिस्टेंट टीचर नंदनी, असिस्टेंट टीचर पलक त्रिपाठी, असिस्टेंट टीचर सागनी वर्मा,शं
माहे रमज़ा, अर्पित सोनी, कंचन लता, मोहम्मद सलमान, मासूम सर, निशा अंसारी, सौरभ सर, कुलदीप सर, सीमा माम, आदि।