टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा के पैतृक आवास दोहरीपुर में बर्थडे पार्टी का हुआ भव्य आयोजन!
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं टांडा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक राम मूर्ति वर्मा, के पुत्र अजय वर्मा का जन्मदिन
मंगलवार को उनके पैतृक आवास ग्राम दोहरीपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों, समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम मे समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी अपने साथियों सहित पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अजय वर्मा को जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके साथ अनस सिद्दीकी पुन्थर, अबसार सिद्दीकी, सैय्यद आरिश, इकराम भाई, फैजान, ओसामा, कासिम सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
जन्मदिन समारोह में उपस्थित लोगों ने केक काटकर खुशियाँ मनाईं और अजय वर्मा के दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही अन्य जनपदों से भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
✨ मौके पर गूँजे शुभकामनाओं के स्वर
🎂 अजय वर्मा को केक काटकर दी गई बधाई 🤝 भारी संख्या में नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी🌹 शुभचिंतकों ने दी ढेरों शुभकामनाएँ




4i6a5v