🌪️ भारी बारिश में विशाल पेड़ गिरा, गरीब परिवार का खपरैलनुमा मकान क्षतिग्रस्त?..
राशन-पानी बर्बाद?..लाखों का नुकसान?..पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार
रिपोर्ट News10plus एडिटर – अम्बेडकरनगर/टांडा। टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम रूस्तमपुर में बीते 2 सितंबर 2025 को भारी बारिश ने एक गरीब परिवार के जनजीवन को अस्त-व्यस्त?..
ग्राम रूस्तमपुर निवासी रमाशंकर प्रजापति पत्नी यशोदा देवी के खपरैलनुमा मकान पर अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा, जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त?..
मकान की हालत खस्ताहाल?..
पेड़ गिरने से मकान की छत के खपरे और नरिया पूरी तरह टूट-फूट गए, दीवारों में गहरी दरारें पड़ गईं और घर का ढांचा अब किसी भी वक्त गिरने की स्थिति में?..
भारी बारिश के दौरान पानी मकान के अंदर भर जा रहा है, जिससे घर में रखा गेहूं, चावल और खाने-पीने का सारा सामान पूरी तरह बर्बाद?..
पीड़ित परिवार की आपबीती?…
रमाशंकर प्रजापति ने कैमरे पर आपबीती सुनाते हुए कहा, “हमने कई बार ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन से पेड़ हटवाने की गुहार लगाई थी?..
लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया गया?.. नतीजा यह हुआ कि पेड़ गिर गया और हमारा सब कुछ बर्बाद?.. अब हम पूरी तरह बर्बाद?.. ”उनका कहना है कि इस हादसे से उनका लाखों का नुकसान?…
गिरे हुए पेड़ को कई दिनों बीत जाने के बाद भी हटाया नहीं गया है। इसकी वजह से ग्रामीणों के आने जाने में दिक्कते हो रही है मुख्य मार्ग बाधित है?.. साथ ही, आसपास खड़े अन्य पेड़ भी गिरने की स्थिति में हैं, जिससे डर का माहौल?..
शासन-प्रशासन से मदद की गुहार
पीड़ित परिवार ने शासन और प्रशासन से तत्काल मदद की अपील की है। ग्रामीणों ने भी मांग?..
कि गिरे हुए पेड़ों को जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि रास्ता पूरी तरह से सामान्य हो सके और वहां स्थित अन्य पेड़ों को काटकर हटाया जाए जिससे आगे कोई बड़ा हादसा न हो।



