रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद सैय्यद
अम्बेडकरनगर : टाण्डा छत के ऊपर से बिजली विभाग का नंगा तार जाने से ग्रामीण में डर व भय के कारण छत पर जाना बंद कर दिया है जिसको लेकर काफी परेशान ग्रामीण ने ग्रामीणों के साथ विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा कार्यालय –
पहुंचकर अकबरपुर टाण्डा मुख्य मार्ग पर भीम आर्मी सेना के छत्रछाया में धरना प्रदर्शन किया बतादे आक्रोशित ग्रामीणो ने टाण्डा-अकबरपुर मार्ग को ही जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्हरियां गांव में ग्रामीणों के घरों की छतों के ऊपर से बिजली विभाग का तार गया हुआ है।
ग्रामीणो का कहना है बीते दिनो पूर्व उक्त प्रकरण को लेकर ज्ञापन दिया गया परन्तु कोई कार्रवाई नही की गई इसलिये ग्रामीणो का धैर्य टूट गया। और भीम आर्मी सेना के नेतृत्व में ग्रामीण ने विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा कार्यालय के पास मार्ग पर बैठ गये और मार्ग को जाम कर दिया सूचना पर पहुंचे
एसडीएम टाण्डा मोहनलाल गुप्ता क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह, टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, पुलिस दलबदल के साथ मौके पर पहुंचे जहा मौजूद रहे बिजली विभाग अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता बिजली विभाग एसडीओ सहित समस्त लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर कर पुनः मार्ग संचालित करवाया गया हालांकि ग्रामीण किसी भी दशा में विद्युत विभाग के अधिकारीयों से बात ही नही करना चाहते थे लेकिन समझाने बुझाने पर मान गये जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी सम्हरिया गांव में पहुंचे जहा का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से वार्ता किया तदउपरांत वहा पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा पूरी लाइन के तार को नही हटाया जायेगा।
जहा जहा जरूरी आवश्यकता है वहा वहा से बिजली विभाग का तार हटा दिया जाएगा साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा ये सब करवाने में जो भी खर्च आयेगा उसे आधा विद्युत विभाग सहन करेगी आधा ग्रामीणों को सहन करना होगा।
तभी सभी घरों पर स्मार्ट मीटर लगेगा उक्त अवसर के बीच मौजूद रहे भीम आर्मी पार्टी के राजेन्द्र गौतम, रीना, कृपाशंकर, महेन्द्र, महेन्द्र कुमार, आत्माराम, संजीव भारती, मंजीत कुमार, रामसिधार , उर्मिला मालती, रामसूरत, ओमलता, अविनाश आदि
लगभग चार दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।
नोट – News10plus इसकी पुष्टि नही करता खबर सूत्र के अनुसार प्रकाशित की गई।