रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जिले की अकबरपुर भीटी जलालपुर आलापुर व टाण्डा तहसील मुख्यालय पर लेखपाल संघ के सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में
अम्बेडकरनगर जनपद लेखपाल संघ का ज्ञापन देते हुये वीडियो देखें –
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। बतादे लेखपालों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र भेजा है। इसी क्रम में टाण्डा तहसील में आज शनिवार 04 जनवरी 2025 को
लेखपाल संघ के सदस्यों ने टाण्डा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जिसमें लेखपालों के खिलाफ साजिशन ट्रैपिंग की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।
टाण्डा लेखपालों का ज्ञापन देते हुए वीडियो
लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित भेजे गए ज्ञापन में पत्र में कहा गया है कि लेखपालों को साजिशन फंसाने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
और इससे ईमानदार कर्मचारियों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। पत्र में यह भी कहा गया है कि एण्टी करप्शन / विजिलेन्स विभाग द्वारा लेखपालों को गिरफ्तार करने से पहले प्री ट्रैप जांच में यह अवश्य जांच की जानी चाहिए
कि शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में लेखपाल / कर्मचारी के विरूद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत प्रशासनिक स्तर पर की थी अथवा साजिशन फंसाने की नियत से प्रथम बार सीधे एण्टी करप्शन विभाग में ही शिकायत की गयी है।
उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे लेखपाल संघ अध्यक्ष परमानंद पटेल,पंकज कुमार, कुलदीप प्रजापति, राजन चंद्रप्रकाश, कृष्ण कुमार,आचल सिंह, आदि समस्त लेखपालों की मौजूदगी रही।
वही टाण्डा तहसील मुख्यालय पर समाधान दिवस के अवसर पर लेखपालो ने संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया।
साथ ही समाधान दिवस में पहुंचे अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा इस बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी डॉक्टर शशिशेखर, क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह, टाण्डा तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, मौजूद रहे।