Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

यूपी सरकार की बड़ी सौगात: बिजली उपभोक्ताओं को ओटीएस में भारी छूट, टांडा में निकली जागरूकता रैली!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद
अम्बेडकरनगर । उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर बड़ी राहत देते हुए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना की घोषणा की है। इसी के तहत गुरुवार 27 नवंबर 2025 को विद्युत वितरण खंड टांडा की टीम ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। रैली का नेतृत्व अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार ने किया, जिसमें विभाग के अवर अभियंता सहित अन्य कर्मचारियों ने सहभागिता की।

अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार ने बताया कि यह योजना तीन चरणों में लागू होगी – चरण अवधिछूट पहला चरण 1 दिसंबर 2025 – 31 दिसंबर 2025 ब्याज पर 100% छूट + मूलधन पर 25% छूट दूसरा चरण 01 जनवरी 2026 –31 जनवरी 2026 तक ब्याज पर 100% छूट + मूलधन पर 20% छूट

तीसरा चरण 01 फरवरी 2026 – 29 फरवरी 2026 ब्याज पर 100% छूट + मूलधन पर 15% छूट दी जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि हेप्ट केस के सम्बन्ध में जिन उपभोक्ताओं पर FIR दर्ज के मामलों में भी 25% तक की राहत दी जाएगी, जो योजना को और लाभकारी बनाती है।

जागरूकता रैली निकाली गई
विभाग की टीम ने वाहन पर बैनर लगाकर गाजे-बाजे डीजे के साथ जागरूकता रैली निकाली। रैली टांडा डिवीजन से शुरू होकर ज़ुबैर चौराहा,

तहसील मुख्यालय होते हुए नगर का जुड़वां कस्बा मुबारकपुर तक पहुंची, जहां हम आपको बता दें उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के लाभ और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान टांडा सर्किल के सीओ शुभम कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने भी योजना का समर्थन करते हुए लोगों से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

विशेष रूप से मौजूद रहे अधिकारी
मोहित कुमार, अधिशाषी अभियंता, एई मीटर/एसडीओ अधिकारी, इंजीनियर संजय कुमार यादव, अवर अभियंता  सडीओ टांडा, जेई इस्तेखार आबिद, आशुतोष कुमार, टीजी-2 विवेक यादव, (लाइनमैन वकार मेंहदी,) रिज़वान, आदि विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 अपील
विद्युत विभाग ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया हैं, वे इस योजना का लाभ लेते हुए जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें, ताकि अनावश्यक जुर्माना, ब्याज और कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!