

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जनपद की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने नगर पालिका परिषद टाण्डा में स्थितपार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क की साफ-सफाई व्यवस्था, बच्चों के झूले, फव्वारे और पार्क में लगे सभी उपकरणों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष की वार्ता
अध्यक्ष शबाना नाज़ ने पार्क में घूमने आए लोगों से वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने पार्क की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे।
निरीक्षण का उद्देश्य
अध्यक्ष शबाना नाज़ का उद्देश्य पार्क की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाना है, ताकि पार्क में आने वाले लोगों को अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने पार्क के रख-रखाव और साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उक्त अवसर के बीच अध्यक्ष शबाना नाज़ के साथ मौजूद
सभासद जुल्फेकार लल्लू, सभासद राकेश गुप्ता, सभासद अषीश यादव, सभासद दथरथ मांझी, सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक, सैय्यद अलीशान आब्दी, सैय्यद औन रिज़वी सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।