नगर पंचायत अध्यक्ष पर,जमीन कब्जा कराने मे सहयोग करने का पीड़िता ने लगाया आरोप,थाने में दिया तहरीर।
अम्बेडकरनगर : जनपद की बहुचर्चित विवादों के घेरे में रहने वाली नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता पर खतौनी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करवाने में सहयोग करने का पीड़िता निशा पत्नी तिलकधारी ने आरोप लगाते हुये। देखें वीडियो 👇
बसखारी थाने में दिया तहरीर पीड़िता ने अपने दिये गये प्रार्थना-पत्र में लिखा है। कि हमारी खतौनी गाटा संख्या 275 पर जबरन कब्जा कर दिवाल बनाने के सम्बन्ध में सादर निवेदन है। कि प्रार्थिनी निशा पत्नी तिलकधारी रसूलपुर दरगाह नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की स्थायी निवासनी है।
दिनांक 23.09.2024 को गांव के मोनू पुत्र हरीराम, दिलीप पुत्र रामपरीत, शिवा पुत्र हनुमान, चुन्नीलाल पुत्र भूति ने आकर मुझे भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने पीटने की धमकी दिया है। जिसका मैने विरोध किया तब ये लोग चेयरमैन ओमकार गुप्ता से बोले कि ये लोग अपनी खतौनी में दिवाल उठाने नही दे रहे है।
तब चेयरमैन ने पूरे नगर पंचायत के कर्मचारीयो सहित लगभग 50 सफाई कर्मचारी को आदेशित किया कि जाओ उन लोगो की खतौनी में जबरस्दती दिवाल खड़ी कर दो तब नगर पंचायत के परमेश्वर पाण्डेय, राकेश प्रजापति, अभिषेक यादव,
छोटेलाल पुत्र नीहल, मोहन पुत्र सूर्यबली प्रतीक उपाध्याय, अभिषेक रावत, अंकित सिंह, मुशा कलीम व राजेश गुप्ता पुत्र अच्छेलाल निवासी शुक्ल बाजार आदि लोग जो विडियो में अज्ञात है। मेरी खतौनी में जबरदस्ती बैठकर दिवाल जोड़वा रहे थे मेरे विरोध करने पर कुछ लोग मेरा हाथ पकड़ कर मुझसे बद्तमीजी कर हाथ-पाई कर रहे थे।
जो कि विडियो में साफ-साफ दिख रहा है। जिसका नाम अज्ञात है और बहुत अश्लीलता से पेश आ रहे थे। जबकि इसके पहले भी मै 20.09.2024 को थाने पर तहरीर दिया था। दिलीप, मोनू, शिवा ने मुझे और मेरे घर वाले को फावड़ा एवं धारदार हथियार लेकर जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिये थे।
किसी तरह से जान बचाकर भागे थे और थाने पर प्रार्थनापत्र दिये थे। प्रार्थी बहुत ही गरीब असहाय मजबूर है। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि मेरे खतौनी में हो रहे निर्माण कार्य को रोकवाते हुए विपक्षीयो के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने
की कृपा करें। दिनांक 24 – 09 – 2024 निशा पत्नी तिलकधारी निवासनी रसूलपुर दरगाह नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी अम्बेडकरनगर मोबाईल नम्बर 9918646725 ने बसखारी थाने में एक बार फिर पुनः तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। (खबर सूत्र के हवाले से)