रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा अंबेडकरनगर : आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरे, रामलीला, दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति मुबारकपुर टाण्डा अंबेडकर नगर द्वारा श्री दुर्गा पूजा महोत्सव और विसर्जन के समय निकलनी वाली शोभायात्रों को सुचारु रूप से सकुशल संपन्न कराने के लिए
उप-जिला अधिकारी टांडा को ज्ञापन सौंपते हुये समस्त मांगों को आति शीघ्र पूर किया जाना सुनिश्चित किया जाये साथ ही नगर क्षेत्र में साफ-सफाई प्रकाश पेयजल सड़क गड्डा मुक्त विसर्जन स्थल पर साफ सफाई अथवा मार्ग का दुरूस्ती करण आदि व्यवस्थाओं पर विषेश ध्यान दिये जाने को लेकर सौपा गया ज्ञापन ।
बतादे श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति मुबारकपुर द्वारा दिए गए ज्ञापन में टूटी हुई गलियों को अविलंब ठीक कराने, तथा बिजली विभाग के जर्जर तारों को व्यवस्थित कराने, व 24 घण्टे विद्युत सप्लाई व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था, विसर्जन घाट पर सरयू/घाघरा नदी में नाव सुगमता से पहुंचने हेतु रास्ते की व्यवस्था, तथा मुबारकपुर में समुचित साफ सफाई के साथ
चूना छिड़काव कराने एवंम अराजक तत्वों की पहचान के लिए नगर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने सहित 20 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौपा गया है । ज्ञापन सौंपते समय श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति मुबारकपुर के संरक्षक गौतम उपाध्याय , कमल गुप्ता, आशीष यादव,महा समिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल ( पिंटू ), महामंत्री संदीप कुमार मांझी, मंत्री मदनलाल गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।