तारा शुक्ला की खास रिपोर्ट
रेणुकूट सोनभद्र :रविवार की शाम हनुमान सिंह मार्केट में आगामी 30 सितंबर को आयोजित शोक श्रद्धांजलि सभा की तैयारी के लिए बैठक की गई –
बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत रेणुकूट व वरिष्ठ समाज सेवी भाजपा नेत्री निशा सिंह ने किया। इस बैठक में आगामी 30 सितंबर को हनुमान सिंह मार्केट रेणुकूट में रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जननायक बबलू सिंह उर्फ शिव प्रताप सिंह के पुण्य तिथि पर आयोजित
होने वाले शोक श्रृद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च के तैयारियों पर चर्चा हुआ। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 सितम्बर को श्रृद्धांजलि सभा साम को 4.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक और 6.30 साम से कैंडल मार्च का आयोजन होगा।
जो की हनुमान सिंह मार्केट से प्रारंभ होकर मेन रोड होते हए पुलिस चौकी चौराहे से वापस हनुमान सिंह मार्केट रेणुकूट आकार समाप्त हो जायेगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से विजय प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, अभय प्रताप सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, रामनरेश अग्रवाल, मुन्ना सिंह, गणेश तिवारी, एलएस यादव, विनय गिरी, फखरुद्दीन, डब्लू गुप्ता, मंगल गुप्ता, राकेश, अनिल सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
नोट – News10plus – इस पोस्ट की पुष्टि नही करता है न, ही इस पोस्ट का उत्तरदायित्व है, इस पोस्ट की पूर्ण जिम्मेदारी रिपोर्ट करने वाले की होगी खबर रिपोर्ट करने वाले का ऊपर नाम दिया गया है – News10plus ने इसे सिर्फ समाजिक कार्यक्रम की दृष्टि भावना से प्रकाशित किया है।