अम्बेडकरनगर : पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व अपराधियों के धड़ पकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान में थाना अलीगंज पुलिस ने मुकदमे में वांछित युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया जहा से सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
बताते चलूं क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में थानाध्यक्ष के पर्यवेक्षण मे उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अमित मौर्या, सम्हरिया चौराहा के पास देखभाल क्षेत्र व चेकिंग में संदिग्ध मामूर थे
तभी मुखबिर खास की सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 196/2024 से सम्बन्धित वांछित युवक कश्मिरिया चौराहा पर मौजूद है। और कही जाने की फिराक में है। मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक मय हमराहियान कश्मिरिया चौराहे के आगे पंहुचे और मुखबिर खास द्वारा गाड़ी रोककर इशारे में बताया गया कि सामने जो व्यक्ति खड़ा है वो ही तौहीद कुरैशी है। यह कह कर मुखबिर खास वहा से चला गया वहीं पुलिस देख कर कश्मिरिया चौराहे पर खड़ा हुआ। व्यक्ति अचानक से भागने लगा जिसे चौराहे पर ही पुलिस बल ने घेरघार कर पकड़ लिया।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम तौहीद कुरैशी पुत्र अनीस अहमद कुरैशी निवासी काजीपुरा थाना अलीगंज बताया पुलिस द्वारा भागने का कारण पूछा गया जिसके बाद पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार थाना लाई अलीगंज एसएचओ ने बताया गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की चालान कर न्यायालय भेजा जा रहा है जहा से जेल के लिये रवाना किया जायेगा।