News10plus – जावेद सिद्दीकी की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर। नीट परीक्षा 2024 में डोडो निवासी कुमेल अहमद सिद्दीकी के पुत्र मोहम्मद अहमद सिद्दीकी ने सफलता प्राप्त किया जिनका चयन ऑटोनॉमस स्टेट
मेडिकल कॉलेज ललितपुर में चयन हुआ इनकी सफलता पर अधिवक्ता सिफ़त हुसेन व जावेद अहमद सिद्दीकी ने माला पहनाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई –
मोहम्मद अहमद सिद्दीकी बचपन से ही डॉक्टर बनने की ललक लेकर पढ़ाई कर रहे थे उन्होंने हाई स्कूल इंटर की परीक्षा हीरा पब्लिक स्कूल हंसवर से पास की घर पर ही ऑनलाइन कोचिंग कर नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की जिससे क्षेत्र एव गांव का नाम रोशन किया
मोहम्मद अहमद ने बताया कि इसका श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को जाता है जिन्होंने मेहनत लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेणाश्रोत बने इनकी सफलता पर बधाई देने वाले में ग्राम प्रधान मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद शहंशाह आलम, डॉ शोयेब नफीस अहमद सिद्दीकी, इरफान आजमी फरहान अशरफ ने बधाई दी ।
I’d constantly want to be update on new blog posts on this internet site, saved to favorites! .