Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

प्रेम में आशिक की पागलपन की हदें पार: सहेली पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

अम्बेडकरनगर जनपद के थाना कोतवाली टाण्डा में, प्रेम के पागलपन की सनसनीखेज वारदात!

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद – अम्बेडकरनगर जनपद के थाना कोतवाली टांडा और थाना अलीगंज दोनों थानों के बाउंड्री फत्तूपट्टी में स्थित शिवम नर्सिंग होम वाले मार्ग पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

जहां एक प्रेम में पागल आशिक ने प्रेमिका की सहेली पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होते हुए भी महिला सशक्त का परिचय देते हुए पास के एक घर में अपने बचाव के लिए जा घुसी स्थानीय लोगों के बताने के अनुसार।

घटना के बारे में जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल पीड़िता आरती चिलमा जनपद बस्ती की निवासी है और फत्तूपट्टी में किराए पर रहती है। प्रेम के पागलपन में आशिक असगर पुत्र सालकीन निवासी मोहल्ला छज्जापुर राजघाट गख्खासराय ने

प्रेमिका की सहेली को ही अपना निशाना बनाया और उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता से आरोपी पकड़ा गया और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों की सतर्कता
यहां से एक बार फिर से बताते चलूं स्थानीय लोगों की सतर्कता से आरोपी असगर पुत्र सालकीन को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते देखते घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस की कार्रवाई
जहां आरोपी असगर को भागने से पहले स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, जिसकी वजह से घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र टांडा में भेजा दिया गया। और जहां पर थाना कोतवाली टांडा के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी,

क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह, थाना अलीगंज एसएचओ सहित भारी पुलिस बल पहुंची और दोनों थानों की पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई हालांकि उस वख्त आरोपी असगर बुरी तरह नशे में था और स्थानीय लोगों की पीटाई से स्पष्ट रूप से कुछ सही नहीं बता पा रहा था जिसे ऑथेंटिक समझा जाए।

आरोपी का बयान
हालांकि की पुलिसिया पूछताछ में आरोपी असगर ने नशे की हालत में बताया कि वह किसी एक लड़की से प्रेम करता है और प्रेमिका की सहेली आरती उसकी प्रेमिका को भड़काती थी, जिसकी वजह से गुस्से में आकर उसने आरती के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घायल का इलाज
बहरहाल घायल आरती को पुलिस ने इलाज के लिए महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में इलाज के लिये भेज दिया है, जहां वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। और दोनों थानो की पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी है वही पुलिस का कहना है, आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!