Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Responsive YouTube Video Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई विसर्जन शोभायात्रा शांतिपूर्ण वातावरण में देर रात्रि तक मां दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद

अंबेडकरनगर : जनपद सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में
मां दुर्गा की प्रतिमाओं की निकली विसर्जन भव्य शोभायात्रा । परंपरा अनुसार डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए भक्तों ने जिले की घाघरा-सरयू नदी, मड़हा-बिसुही नदी के संगम स्थल श्रवण क्षेत्र, मझुई, शारदा सहायक नहर तथा विभिन्न

तालाबों तथा नगर की तमसा नदियों में शांति पूर्वक मूर्तियां विसर्जित की गई । नगर के संघतिया नाका से लगभग डेढ़ सौ० से अधिक मां दुर्गा की प्रतिमाओं का निकला विसर्जन जुलूस, डीजे व ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं के हुजूम के बीच विसर्जन घाट के लिये रवाना हुई

मां दुर्गा प्रतिमा जगह-जगह शोभायात्रा का भाव स्वागत किया गया साथ ही और फूल बरसाए गये तमसा तट पर परंपरा अनुसार  पूजा  अर्चना की गई। इसके बाद प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू किया गया। वही टाण्डा नगरक्षेत्र में नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से निकली भव्य शोभायात्रा

अलीगंज, छज्जापुर, नेहरू नगर, सकरावल, काश्मिरियां नेपुरा रोड  जलनिगम गोदाम के निकट सोनकर समाज के सुरेश कुमार के नेतृत्व में पूजा अर्चना के उपरांत भवय शोभायात्रा निकाली गई डीजे की धुन पर धिरके श्रद्धालुओं में महिलाएं तथा पुरुष शामिल रहे। टाण्डा नगरक्षेत्र के सभी इलाकों से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

टाण्डा चौक घंटाघर पर महाआरती के उपरांत पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाएं  सरयू नदी राजघाट पर विसर्जन के लिये रवाना हुई जहा टाण्डा नगर पालिका परिषद द्वारा मार्ग सहित साफ-सफाई प्रकाश विसर्जन के लिये दो बड़ी बड़ी क्रान की व्यवस्था रही साथ ही स्वागत कैम्प भी बनाया जहा पर

नगर पालिका परिषद टाण्डा अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष सिंह, टीएस शमशाद ज़ुबैर अहमद, जेई, आर आई राकेश कुमार गौरव, रामबाबू गुप्ता, सलमान खान, अनुरूध कुमार, आदि पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही नगर की समितियों व सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता स्वागत कैम्प में उपस्थित रहे।

श्री संतोष अग्रवाल, कृष्ण कुमार सोनी, जैसवाल फर्नीचर हाऊस के मालिक, सहित नगरक्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों की उपस्थिति रही साथ ही स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र की तरफ से निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा रहा जिसमें डॉक्टर सरवत सबीह, डॉक्टर सरवर सबीह, डॉक्टर उज़ैर, फार्मासिस्ट अनिल चौधरी, दस्तगीर अहमद, राम अचल, अकबर अली, कैम्प में मौजूद रहे।


विसर्जन स्थल श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही जिसमें महिलाए बच्चे पुरुष सभी शामिल रहे । विसर्जन घाट पर उपजिलाधिकारी टाण्डा शशिशेखर, तहसीलदार, लेखपाल, पुलिस अधिकारी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। डीएम एसपी सहित अधिकारियों ने विसर्जन स्थल सहित क्षेत्रों में भ्रमण किया
विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व आसानियों की दृष्टिगत दो दो क्रान लगाई गई थी ट्रैक्टर ट्रालियों से क्रान द्वारा मां दुर्गा जी की मूर्तियों को उठाकर नांव रखा जा रहा था जिसके बाद विसर्जित किया जा रहा था। सुरक्षा कर्मियों की चप्पे चप्पे पर नजर बनी रही
टाण्डा सरयू नदी घाट पर लगभग-लगभग छोटी बड़ी मिला कर कुल 80 मूर्तियों को विसर्जित किया गया। साथ ही विसर्जन को देखते हुए नगरक्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश रोका गया था। टांडा सहित सभी क्षेत्रों समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विसर्जन के लिये शोभायात्राएं निकाली गई और शांतिपूर्ण वातावरण में मूर्तियां विसर्जित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!