रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद
आंबेडकर नगर ! 20 नवम्बर 2025। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, आंबेडकर नगर में एमबीबीएस 2025 बैच के स्वागत के अवसर पर “स्पर्श–2025”
फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एमबीबीएस 2024 बैच द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें संपूर्ण महाविद्यालय उत्साह से सराबोर दिखा।
दो चरणों में रोचक प्रतियोगिताएँ
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतियोगी सत्र से हुई जिसमें 10 छात्र एवं 10 छात्राएँ प्रथम चरण के लिए चुने गए। चयन उनके वक्तृत्व कौशल, आत्मविश्वास,
एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व, के आधार पर किया गया। इसके पश्चात द्वितीय चरण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ फाइनल राउंड आयोजित किया गया, जिसने समारोह में चार चाँद लगा दिए।
दीप प्रज्वलन से हुआ मंगल आरंभ
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) मुकेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ छात्रों ने परंपरागत रूप से दही–चीनी खिलाकर नए विद्यार्थियों का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बाँधा समा
नए बैच के छात्रों ने नृत्य, गायन और रचनात्मक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। जूरी सदस्यों द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का सूक्ष्म मूल्यांकन किया गया।
मिस्टर एवं मिस फ्रेशर का हुआ चयन
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित किए गए – उपलक्ष्य को मिस्टर फ्रेशर 2025 तनीषा सिंह को मिस फ्रेशर 2025 के सम्मान से नवाजा गया। पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संकाय सदस्यों द्वारा किया गया।
संकाय की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक वरिष्ठ एवं सम्मानित संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं – डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. बृजेन्द्र यादव, डॉ. संजय सिंह,
डॉ. पूनम, डॉ. रचना मिश्रा, डॉ. मुकुल सक्सेना, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. शैलजा मौर्या, डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. राजेश्वरी, डॉ. पूजा चौरसिया, डॉ. रणजीत, डॉ. संतोष गौतम, डॉ. आमोद, डॉ. रविन्द्र, डॉ. हरजीत सहित अन्य सभी संकाय सदस्य।
सोशियो – कल्चरल कमेटी और 2024 बैच को धन्यवाद
सोशियो–कल्चरल कमेटी के मार्गदर्शन में बैच 2024 के छात्रों ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से उनके प्रयासों की सराहना की गई।
प्रधानाचार्य का संदेश
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) मुकेश यादव ने सभी नए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नए छात्र मेडिकल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करें और मानव सेवा के पथ पर देश का नाम रोशन करें।”



