रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम प्रकाश के अथक प्रयास से दो वांछित चल रहे अपराधियों को टांडा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जहां हम आपको बतादे गिरफ्तार किये गए अपराधी सत्यम सोनकर उर्फ बड़काऊ, और शिवम सोनकर उर्फ छोटकाऊ हैं, उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र रामबदल सोनकर जो चक मखदूम पुर थाना
कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर के निवासी हैं। वही पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की हम दोनो जुड़वा भाई है।
और हम दोनो नाजिया खातून व रजिया खातून से प्रेम करते थे। सत्यम सोनकर से पूछने पर बताया कि मै नाजिया खातून पुत्री फरीद अहमद निवासी सकरावल पश्चिम थाना कोतवाली टाण्डा से शिवबाबा मंदिर में विवाह कर लिया हूं
शिवम सोनकर उर्फ छोटकाऊ उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र रामबदल सोनकर निवासी चक मखदूम पुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर से भी पूछताछ में उसके द्वारा भी वही सेम बताया गया कि मैने रजिया खातून पुत्री फरीद अहमद
निवासी सकरावल पश्चिम थाना टाण्डा से शिवबाबा मन्दिर मे विवाह कर लिया हूं। बहरहाल उक्त अभियान पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं
अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे यह कार्रवाई की गई है। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे (पश्चिमी)
अम्बेडकरनगर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह टाण्डा के पर्वेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन मे उपनिरीक्षक राम प्रकाश सिंह मय हमराह उपनिरीक्षक प्रभात कुमार, हेड कांस्टेबल मुन्ना सिंह कुशवाहा द्वारा की गई है।